Skip to main content

"Clean India green India"

भारत माँ के हम बच्चे
सफाई के मामले में है पुरे कच्चे।।
दुनिया हर मामले में हमारे कदमो में है
सफाई के मामले में हम दुनिया के कदमो में है।।
हम दुनिया के सबसे बड़े गड़तंत्र है
पर अव भी सफाई के मामलो में हम परतंत्र है।।
फ़ाइलओ में हम विश्व का सब से सुंदर शहर दिल्ली को बना जाते है।करोडो ₹ उड़ा जाते है।
पर वास्तव में शहर को जरा भी नहीं साफ़ रख पाते।।
Sawtch bharat अभियान हमारे pm ने तो चला दिया
पर कोई ऐसे जगह बता दो भारत में जिसे हमने पूरा swatch बना दिया।।
मीडिया में आने के लिए एक दिन नेता किसी गन्दी जगह पर झाड़ू लगा जाते है।
दूसरे दिन उसी जगह हम कचरों का भण्डार पाते है।।
खुद किसी जगह को साफ़ नहीं रख पता है।
फिर हम किस हक़ से सफाई के लिए बच्चों को समझाते है।
चलो सब मिल के कसम खाय।
मिल के हम भारत को सवच बनाय।।
हम स्वच्छ भारत बनायँगे।
सपनो में नहीं बल्कि वास्तव में भारत को कचरा मुक्त बनायँगे।।

Comments

Popular posts from this blog

वतन

दो गज की ज़मीं थी कफ़न था तिरंगा।। आँखों में नमी थी ,छाती था खून से रंगा।। हार जीत की न कोई वजह बाकि थी,न था कोई पंगा।। न बाकि था निपटाने के लिए कोई दंगा।। शहीद का साथ जुड़ा , मिल गया साहस का चमन। लौट के न आया फिर मैं, तो रूठ गया ये वतन।। खून बहा कर लिया जो पाकिसातनियो ने मज़ा।। आत्मा मेरी पूछ रही किस बात की मिली मुझे सजा।। न मैंने किसी का भाई मारा न किसी का बेटा।। फिर भी क्यों रो रहा फफक फफक कर मेरा बेटा।। मुझे कुछ नहीं एक जवाब चाहिए।। इस सोई हुई सरकार से एक हिसाब चाहिए।। कौन लौटायगा मेरे परिवार को बीते हुए कल ।। कौन संवरेगा मेरे परिवार का आने वाला कल।। मुझे कुछ नहीं मुझे इन्साफ चाहिए।। बस मेरी मौत का मुझे इन्साफ चाहिए।।अमित पटेल    

देश भक्ति

गिरा तिरंगा देख माँ से पूछा बेटा "माँ क्या मैं इसे उठा लू" "मेरे इस भारत की शान को सीने में छुपा लू" "इस देश की शान का अपमान नहीं होने दूंगा देश के इस दुसमन को चैन से न मैं सोने दू" बेटा के इस बात पर माँ को बड़ा आश्चर्य हुआ उसने कहा "बेटा इस तिरंगे का मोल क्या तुम जानते हो इसके हर रंग की कहानी क्या तुम जानते हो" बेटा बोला "माँ मैं अभी कुछ नहीं बस इतना जनता हु इस तिरंगे के खातिर मरे लाखो के खाव्ब को पहचानता हूँ" "मेरे लिए एक छोटा सा चाँद है हर याद में मेरे बसने वाला एक माँ का सम्मान है" बेटे की इस बात सुन कर माँ बोली "बेटा तेरे पापा ने तुझपे देश प्रेम का भाव देखा था शायद इसी लिए उन्होंने तुम्हे देशभक्ति की बाते करने सा न रोका था।" तभी वहां दूर खड़ा उनकी बाते सुन कर उसके हाथो में एक गुलाब देते बोलता है "रुला दिया तूने इस पागल इंसान को जो भूल गया था देश के प्रति इस सम्मान को।। हर इंसान को अपना फर्ज़ निभाना चाहिए। देश के सम्मान के लिए हर वक़्त सर झुकना चाहिए।। तेरी बातो ने म...

चलने चले थे

चलने चले थे खाव्बो की दुनिया में मंजिल हमारा बसेरा था।। चारो तरफ एक अजीब सा अहसास था हर कोई उजाले की तलास में था।। न साथ दिया किसी ने फिर भी मैं आगे बढ़ा न रुका न थका।।। आई मुश्किल एक बार हँस दिया बिना तेरे मजिल भी बेकार है मेहनत बिना कठिनाई धूल सामान है भीड़ भरे इस संसार में। खाव्ब कही मेरे गुम से हो गए पागलो की तरह ढूंढ़ा आखिर में पता चला।। मंजिल तो कब की मिल चुकी बस अब न रुकना न थकना बस आगे बढ़ना है आगे बढ़ना है।।