न कर खता ये मेरे सनम ,
तेरी आँखों में मैं खोया रहा।।
जब जब तुझको मानना चाहा।
मुझे याद वो सारे पल वो आये।।
मुझे याद वो सारे पल वो आये।।
कहके अपना मुझे तूने सनम ,
बड़े अरमानो से मेरा दिल जो तोडा।।
बड़े अरमानो से मेरा दिल जो तोडा।।
जैसे टूटे कांच के ताजमहल,
वैसे मेरे सपने बिखर से गए।।
वैसे मेरे सपने बिखर से गए।।
थक हार के मैंने सब छोड़ दिया,
फिर भी तेरे याद को न पाया।।
फिर भी तेरे याद को न पाया।।
जीने की वजह और मारने का गम ,
मुझे चाह की भी न तोड़ पाया।।
मुझे चाह की भी न तोड़ पाया।।
आज भी यु रोटा हु,मैं सनम
जब जब तेरी याद मुझे आती है।।
जब जब तेरी याद मुझे आती है।।
क्या कहु तुझे ये मेरे सनम ,
यादो के ख्वाब में खोया हु।
यादो के ख्वाब में खोया हु।
आ लौट के इ मेरे सनम
तेरी यादो में खो सा गया।।
खो सा गया
खो सा गया।।
तेरी यादो में खो सा गया।।
खो सा गया
खो सा गया।।
.
Comments
Post a Comment