Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2015

गँगा एक वरदान

भारत भूमि की शान है गंगा।। हिमालय की संतान है गंगा।। हरिद्वार की जान है गंगा। हिन्दुस्तान के खेतो के लिए वरदान है गंगा।। मोक्ष का द्वार है गंगा, जलजीवो का संसार है गंगा।। मैली होती नदियों का एक उदहारण है गंगा।। फिर भी अपने पानी से अपने बेटो का दुःख हरण करती है गंगा।। यु तो सबकी माँ है गंगा ,पर उद्योगों के गंदे पानी के लिए निकास द्वार है गंगा।। तू भारत की माँ है गंगा।। जहा जहाँ गई सबको रंग गई तू गंगा।। आगे गंगा की जुबानी। तुम मुझे माँ कहते हो । फिर मुझ पर हुये अत्याचार क्यों सहते हो।। मुझमें में कचरा डालो मुझमे तुम हर गन्दा सामान डालो।। पर एक उपकार तू कर दे मेरे अंदर रहने वाले जीवो को एक नया घर संसार दे दे।। एक नया परिवार तू दे दे।। नहीं दे पायेगा ये मुझे पता फिर क्यों मुझे यु दुषित करे ।। माँ का अपने बेटो के लिए प्यार तुझे ये सन्देश सूचित करे। धन्य है वो मेरा बेटा जो मेरे लिए हर रोज इंसानो से लडे खुद के खाने के एक हिस्से से मेरे अंदर रहने वालो का भी पेट भरे ।। हर वक़्त मुझे तेरी चिंता है तभी तो मैं कल कल कर बहु। माँ हूँ मै तो अपने बेटे को

A salute to indian police

हर दुःख सुख में हम रहते लोगो के साथ.. वो चैन की नींद सोये इसलिए हम न सोते है।। हर दिन अपनी ड्यूटी करते अपने देश के रक्षा के लिए हम ही घर मे दुश्मन के हाथो मरते। तुम होली मानते दीवाली के दिए जलाते प्यार के गीत गाते।। तुम्हारी ख़ुशी के लिए घर से बाहर बिताते हम दीवाली की राते।। जब हम में से कोई शहीद होता है । मेरे परिवार के साथ हर कोई रोता है।। देखो न हमें यु डर भरी निग़ाहों से । हम तुम्हारे रक्षक है हर वक़्त तुम्हे महफूज़ रखेंगे तुम्हे कातिलो की यातनाओ से।। नया साल में जब तुम अपने परिवार के साथ ख़ुशी मानते हो।। तुम्हारी ख़ुशी के लिए हम रात भर तलासी पर जाते है।। बस यही आशा है तुम भाई बहन और परिवार के साथ हमारा साथ देंगे । तभी तो मिल के हम क्राइम फ्री भारत बनायँगे।। तुम्हारे सपोर्ट की तलाश में अपना पुलिस परिवार।। जय हिन्द